आधारभूत सुविधाऍ - अकादमी 43 एकड क्षेत्र में अपने स्वतंत्र परिसर में स्थित है। इस परिसर में प्रशासकीय भवन, अतिथि गृह (प्रशिक्षणार्थियों के लिये), आडिटोरियम हॉल, कान्फ्रेंस हॉल, मिनी कान्फ्रेंस हॉल, 15 व्याख्यान कक्ष, एक टी.व्हीक. रूम, बोर्ड रूम, ग्रंथालय, चार कम्यूप्टर लेब है। अकादमी ग्रंथालय में प्रशिक्षणार्थियों के लिए 34700 विभिन्न विषयों की पुस्तके है तथा 500 वीडियों कैसेट एवं सीडी है। प्रशिक्षण के लिये सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध है। प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी बेवसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। परिसर में एक बाल उद्यान भी है। प्रशिक्षणार्थियों के खेलकूद के लिये परिसर में लॉन टेनिस, स्वैश कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट, फुटबाल, व्हालीबॉल, ग्राउंड, टेबिल टेनिस, आदि खेल सुविधाऍ तथा योगाभ्यास एवं जिम सुविधा भी उपलब्ध है।